SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभावSJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

 

SJVN Share Price: पिछले 1 महीने में SJVN के शेयरों में 17% की गिरावट आई है। हालांकि, पिछले 6 महीनों में SJVN ने 90% का रिटर्न दिया है।

एसजेवीएन लिमिटेड विद्युत मंत्रालय के नियंत्रणाधीन एक शेड्यूल–’ए’ मिनी रत्न श्रेणी-। सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जिसकी स्थापना 24 मई,1988 को भारत सरकार तथा हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम के रूप में की गई थी । एसजेवीएन अब एक सूचीबद्ध कंपनी है जिसमें उसके शेयरहोल्डर पैटर्न के तहत भारत सरकार, हिमाचल प्रदेश सरकार एवं जनता का क्रमशः 55.00% , 26.85% एवं 18.15% का इक्विटी अंशदान शामिल है । एसजेवीएन की मौजूदा भुगतान की गई पूंजी तथा अधिकृत शेयर पूंजी क्रमशः 3929.80 करोड़ तथा 7000 करोड़ रूपए है । एसजेवीएन की कुल पूंजी दिनांक 31.03.2023 को 13821.97 करोड़ रूपए है ।

एक परियोजना और एक राज्य (यानी हिमाचल प्रदेश में भारत के सबसे बड़े 1500 मेगावाट नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन) से शुरुआत करते हुए, कंपनी ने कुल 2377 मेगावाट की स्थापित क्षमता तथा 123 किमी ट्रांसमिशन लाइन समेत कुल तेरह परियोजनाओं की कमीशनिंग कर ली है । एसजेवीएन वर्तमान में भारत के पड़ोसी देश जैसे  नेपाल के अलावा भारत में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखण्ड, बिहार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पंजाब, अरुणाचल प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, असम, ओडिशा, मिजोरम तथा मध्य प्रदेश में विद्युत परियोजनाओं का निष्पादन कर रहा है ।

SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

एसजेवीएन का लक्ष्य 2023-24 तक 5000 मेगावाट कंपनी, 2030 तक 25000 मेगावाट कंपनी और 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी बनना है। वर्तमान में, एसजेवीएन का कुल परियोजना पोर्टफोलियो 58145 मेगावाट है, जिसमें से 2091.5 मेगावाट परिचालन में, 4438 मेगावाट निर्माणाधीन, 12998 मेगावाट पूर्व-निर्माण के अधीन और सर्वेक्षण और जांच चरण में है। अरुणाचल प्रदेश  में विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पहचानी गई 2507 मेगावाट की क्षमता की परियोजनाएं , 13190 मेगावाट क्षमता की पंप स्टोरेज परियोजनाएं (पीएसपी), 1920 मेगावाट क्षमता की थर्मल परियोजना और 21000 मेगावाट क्षमता की नवीकरणीय परियोजनाएं आवंटन के अधीन हैं।

अधीनस्‍थ कंपनियां

एसजेवीएन अरुण-3 पावर डेवलपमेंट कंपनी प्रा.लिमिटेड (एसएपीडीसी)

नेपाल में 900 मेगावाट की अरुण-3 परियोजना और संबद्ध पारेषण प्रणाली के कार्यान्‍वयन के लिए नेपाल में स्‍थापित पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अधीनस्‍थ कंपनी I

एसजेवीएन लोअर अरुण पावर डेवलपमेंट कंपनी प्रा.लिमिटेड (एसएलपीडीसी)

669 मेगावाट की लोअर अरुण परियोजना के लिए नेपाल में स्‍थापित पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अधीनस्‍थ कंपनी I

एसजेवीएन थर्मल प्रा. लिमिटेड (एस टी पी एल)

बिहार में 1320 मेगावाट की बक्‍सर ताप विद्युत परियोजना के निष्‍पादन के लिए स्‍थापित पूर्ण स्‍वामित्‍व वाली अधीनस्‍थ कंपनी I

एसजेवीएन ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एस जी ई एल)

नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों में क्षमता वृद्धि के लिए पूर्ण स्वामित्व वाली अधीनस्‍थ कंपनी ।SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

SJVN Share Price

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने सरकारी बिजली उत्पादक कंपनी SJVN की कुल 5,515 करोड़ रुपए लागत की चार परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित कर दी है। वहीं पीएम मोदी जी ने तीन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी है। यह सोलर एनर्जी परियोजनाएं उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, असम में स्थित है। एक बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी जी ने तेलंगाना के आदिलाबाद से ऑनलाइन माध्यम से चार बिजली स्टेशन को राष्ट्र को समर्पित किया।

इनमें उत्तराखंड में 60 मेगावाट क्षमता का नेटवर्क मोरी हाइड्रो पावर स्टेशन और उत्तर प्रदेश में 75 मेगावाट क्षमता का प्रसारण और सोर ऊर्जा स्टेशन 75 मेगावाट क्षमता का गुरहा सोर ऊर्जा स्टेशन और 50 मेंगावाट क्षमता का गुजराई और सोर ऊर्जा स्टेशन शामिल हैं।

SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने तीन परियोजनाओं 382 मेगावाट के सुन्नी बांध पनबिजली परियोजना हिमाचल प्रदेश में 15 मेगावाट ‘नांगल फ्लोटिंग’ सौर ऊर्जा परियोजना और असम में 70 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला भी रखी है।

पब्लिक सेक्टर की पावर कंपनी एसजेवीएन ने कहा है कि यह प्रोजेक्ट वर्ष 2017 तक शुद्ध रूप से शून्य कार्बन उत्सर्जन वाली अर्थव्यवस्था हासिल करने के देश के लक्ष्य में योगदान देगी।

SJVN Share Price: क्या है शेयर का हाल

SJVN Share फिलहाल 121.15 रुपए पर कारोबार कर रहा है। पिछले 1 महीने में एसजेवीएन के शेयर में 17% के गिरावट देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में एसजेवीएन ने 90% का रिटर्न दिया। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30% की रैली देखने को मिली। वहीं एकसाल में इसने 270% का बंपर मुनाफा कराया है। एसजेवीएन के शेयर का 52 वीक हाई 170.50 रुपए है, जबकि 52 वीक लो 30.40 रुपए है।SJVN Share price: पीएम मोदी जी ने एसजेवीएन प्रोजेक्ट की रखी नींव, शेयरों पर पड़ सकता है प्रभाव

 

Leave a Comment