Rumble Strip: कई सड़कों पर एकसाथ आ जाते हैं कई स्पीड ब्रेकर, जानें कहां होता है इस्तेमाल
भारत में लगातार सड़कों पर हादसों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। इनसे बचने के लिए सरकार कई कदम उठाती है, जिससे कम लोग हादसे का शिकार हों और दुर्घटनाएं कम हो सकें। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि कई सड़कों पर एक साथ कई स्पीड ब्रेकर साथ आते हैं। इनका क्या महत्व होता है
क्या होते हैं रंबल स्ट्रिप
जब किसी सड़क पर एक साथ कई स्पीड ब्रेकर आ जाएं तो उन्हें रंबल स्ट्रिप कहा जाता है। जब भी कोई कार इनपर से गुजरती है तो कार के अंदर बैठे यात्री पूरी तरह से हिल जाते हैं। वहीं कार की स्पीड भी पूरी तरह से खत्म हो जाती है।
कहां होता है इस्तेमाल
जब एक सड़क दूसरी सड़क के साथ विलय हो रही हो, या फिर मुख्य सड़क के आगे कनेक्टिंग सड़क आ रही हो तो अक्सर वहां पर रंबल स्ट्रिप का उपयोग किया जाता है। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इनके कारण मुख्य सड़क पर आने वाले वाहनों की तेज स्पीड को कम किया जा सके। इनके कारण स्पीड इतनी ज्यादा कम हो जाती है जिससे दूसरी सड़क से आने वाले वाहनों के साथ हादसा होने का खतरा नहीं के बराबर हो जाता है।
कितने स्पीड ब्रेकर होते हैं
सड़कों पर वाहन की स्पीड पर ब्रेक लगाने का काम स्पीड ब्रेकर का होता है लेकिन कई लोग सिंगल स्पीड ब्रेकर पर भी वाहन की स्पीड कम नहीं करते। ऐसे में रंबल स्ट्रिप ही एकमात्र उपाय रह जाता है जिसके जरिए बिना रेडलाइट के वाहनों की स्पीड को कंट्रोल जिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक जिस भी जगह पर रंबल स्ट्रिप बनाए जाते हैं वहां पर कम से कम सात से आठ स्पीड ब्रेकर्स को एकसाथ बनाया जाता है।
ऐसे वाहनों को होता है नुकसान
वैसे तो इनका उपयोग किसी भी वाहन की स्पीड को कम करने के लिए किया जाता है। लेकिन अगर कोई वाहन रंबल स्ट्रिप पर भी तेज स्पीड से गुजरने की कोशिश करता है तो फिर वाहन को नुकसान भी हो सकता है। ऐसी कारों में ज्यादातर सस्पेंशन को नुकसान होता है, जिसे ठीक करवाने में मोटा खर्च भी होता है। इसलिए सलाह दी जाती है कि सड़क पर वाहन चलाते समय खुद भी सुरक्षित रहने के साथ अन्य लोगों को भी सुरक्षित रखें।