Site icon

LIC शेयर दिखाने लगा जलवा, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे इस स्‍टॉक को अब बेचने में भलाई या रखने में है मुनाफा? जानिए

LIC शेयर दिखाने लगा जलवा, रिकॉर्ड हाई पर पहुंचे इस स्‍टॉक को अब बेचने में भलाई या रखने में है मुनाफा? जानिए

LIC Share Price: देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी का शेयर आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। इसके साथ ही एलआईसी देश की चौथी सबसे वैल्यूएबल कंपनी बनी गई। मोदी ने बुधवार को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए एलआईसी की चर्चा की थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को राज्य सभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब दिया। इस दौरान उन्होंने एलआईसी की कामयाबी का जिक्र करते हुए सरकारी कंपनियों की जमकर तारीफ की। आज मार्केट में गिरावट के बावजूद एलआईसी के शेयरों में शानदार तेजी दिख रही है। सुबह 11.20 बजे यह 9.13% तेजी के साथ 1144.45 रुपये पर पहुंच गया जो इसका ऑल टाइम हाई स्तर है। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 7,21,302.74 करोड़ रुपये पहुंच गया और यह देश की चौथी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गई है। कंपनी का मार्केट कैप आईसीआईसीआई बैंक और इन्फोसिस से भी आगे निकल गया है। अब एलआईसी के आगे केवल तीन कंपनियां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और एचडीएफसी बैंक रह गई हैं।

मोदी का मूलमंत्र

मोदी ने पिछले साल अगस्त में विपक्ष द्वारा संसद में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर हुई चर्चा का जवाब देते हुए निवेशकों को सरकारी कंपनियों पर दाव लगाने का सुझाव दिया था। उनेक इस भाषण के बाद से कम से कम 22 सरकारी कंपनियों ने मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी पिछले छह महीने में इन शेयरों की कीमत में 100% से ज्यादा तेजी आई है। इस दौरान 56 शेयरों वाले बीएसई पीएसयू इंडेक्स की मार्केट वैल्यू 66% तेजी के साथ 59.5 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई है। इस दौरान निवेशकों को 23.7 लाख करोड़ रुपये का फायदा हुआ है। मोदी ने खासकर एलआईसी और एचएएल की बात कही थी। पिछले छह महीने में एलआईसी के शेयरों में करीब 65% तेजी आई है जबकि एचएएल का शेयर भी 55% से ज्यादा चढ़ा है।

LIC Share Price :भारतीय जीवन बीमा निगम के शेयर लिस्टिंग के बाद लंबे समय तक गिरा और एलआईसी आईपीओ में पैसा लगाने वाले निवेशकों को झटके देता रहा. लेकिन अब करीब 3 महीनों से इस इंश्‍योरेंस शेयर में तेजी है. अब यह शेयर अपने आईपीओ प्राइस को पार कर गया है. आज यानी गुरुवार को भी एलआईसी शेयर में जबरदस्‍त तेजी है. इंट्राडे में आज इस शेयर ने अपना ऑल टाइम हाई स्‍तर 1145 रुपये छुआ. दिन के 1:15 बजे यह 6.20 फीसदी की तेजी के साथ 1109.20 रुपये के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. एलआईसी के शेयरों में पिछले साल नवंबर से तेजी का जबरदस्त सिलसिला शुरू हुआ जो अब तक जारी है.

बाजार जानकारों का कहना है कि आज एलआईसी के तिमाही नतीजे आ सकते हैं. उम्‍मीद की जा रही है कि य नतीजे सकारात्‍मक रहेंगे. इसी वजह से आज एलआईसी शेयर में अच्‍छा-खासा एक्‍शन नजर आ रहा है. आज यह शेयर तेजी के साथ 1073.90 रुपये के स्‍तर पर खुला और खुलते ही 1100 रुपये के स्‍तर को पार कर गया. एलआईसी शेयर बाजार में मई 2022 में लिस्‍ट हुआ था. 17 मई 2022 को एलआईसी के शेयर ₹949 के आईपीओ प्राइस की तुलना में ₹875.25 पर लिस्ट हुए थे. लिस्टिंग के बाद से इस शेयर में गिरावट आई और यह एक बार 530 रुपये तक चला गया.

क्‍यों आई आज तेजी?

लाइव मिंट की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोतीलाल ओसवाल के रिटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका का कहना है कि बीमा दिग्गज गुरुवार को नतीजों की घोषणा करेगा. उम्‍मीद की जा रही है कि नए बिजनेस प्रीमियम की वृद्धि अच्छी रहेगी. इसी उम्‍मीद ने निवेशकों को उत्‍साहित कर रखा है. प्रोफिटमार्ट सिक्‍योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर का कहना है कि बाजार एलआई से शानदार तिमाही नतीजों की उम्‍मीद कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सभी पीएसयू के बिजनेस में उछाल आने की संभावना जताने की वजह से भी एलआईसी शेयर में उछाल आया है.

कहां तक जाएगा शेयर?
च्‍वाइस ब्रोकिंग के सुमित बगडिया को एलआईसी शेयर में और तेजी आने की उम्‍मीद है. उनका कहना है कि चार्ट पैटर्न पर एलआईसी का शेयर पॉजिटिव नजर आ रहा है. जिन लोगों के पास यह शेयर है उन्‍हें 1020 रुपये के स्‍टॉप लॉस के साथ इस शेयर को होल्‍ड करना चाहिए. यह शेयर शॉर्ट टर्म में 1150 रुपये तक जा सकता है. सुमित बगडिया ने गिरावट में यह शेयर अपने पोर्टफोलियो में शामिल करने की सलाह भी दी है. उनका कहना है फ्रेश इनवेस्‍टर 1150 रुपये के टार्गेट प्राइस के साथ एलआईसी शेयर को खरीद सकते हैं.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए Zonaltimes जिम्मेदार नहीं होगा.)

 

Exit mobile version