Site icon

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर में आई 11 प्रतिशत की तूफानी तेजी, RBI के इस फैसले का हुआ असर

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर में आई 11 प्रतिशत की तूफानी तेजी, RBI के इस फैसले का हुआ असर

Yes Bank Share: यस बैंक के शेयर में आज तेजी का ट्रेंड देखा जा रहा है। कंपनी के शेयर में तेजी की वजह एचडीएफसी बैंक ग्रुप को बैंक में 9.5 प्रतिशत तक की हिस्सेदारी खरीदने की अनुमति देना है।

यस बैंक के शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।

Yes Bank Share Price: निजी क्षेत्र के यस बैंक में मंगलवार के कारोबारी सत्र में 11 प्रतिशत की जबरदस्त तेजी देखने को मिली है और दोपहर 12 बजे कंपनी का शेयर 25.35 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यस बैंक में लंबे समय बाद इस तरह की तेजी देखने को मिली है। अब तक के कारोबार में यस बैंक ने 25.70 के उच्चतम स्तर छुआ है। वहीं, न्यूनतम स्तर 23 रुपये रहा।

 

शेयर में तेजी का कारण 

यस बैंक के शेयर में तेजी का कारण आरबीआई का एक फैसला है, जिसमें एचडीएफसी बैंक ग्रुप को यस बैंक में 9.50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी रखने की अनुमति दे दी गई है। यस बैंक की ओर से शेयर बाजार में जानकारी दी गई है कि आरबीआई द्वारा एचडीएफसी बैंक ग्रुप को क्रॉस होल्डिंग रखने की अनुमति सेबी रेगुलेशन 2015 के रेगुलेशन 30 के अनुसार दे दी गई है। इसकी सूचना यस बैंक को आरबीआई की ओर से 5 फरवरी, 2024 को मिली। इसके बाद एचडीएफसी बैंक यस बैंक में 9.50 प्रतिशत की होल्डिंग्स रख सकता है।

इन बैंकों में भी हिस्सेदारी बढ़ाने की मिली अनुमति 

आरबीआई की ओर से एचडीएफसी ग्रुप को यस बैंक के अलावा इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, सुर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक और बंधन बैंक में भी 9.50 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बढ़ाने की अनुमति दी गई है। बता दें, ये अनुमति एचडीएफसी एएमसी, एडीएफसी अग्रो और  एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस द्वारा निवेश को लेकर है। वहीं, अगर अगले एक वर्ष में एचडीएफसी बैंक ग्रुप इन कंपनियों में हिस्सेदारी हासिल नहीं कर पता है तो ये अनुमति अपनेआप रद्द हो जाएगी।

यस बैंक का कारोबार 

यस बैंक एक निजी सेक्टर का बैंक है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 22,702 करोड़ रुपये की आय हुई थी। इस दौरान कंपनी को 736 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। वहीं, चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में कंपनी को 6,989 करोड़ रुपये की आय और 243 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।

 

कंपनी के शेयर में तेजी की वजह एचडीएफसी बैंक ग्रुप

यस बैंक (Yes Bank) का शेयर आज मार्केट खुलते ही 10 परसेंट से अधिक उछल गया। इस तेजी की वजह यह है कि आरबीआई ने एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) को यस बैंक में 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। सुबह 9.49 बजे यस बैंक का शेयर 10.31 फीसदी तेजी के साथ 25.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। यह पिछले सत्र में 22.80 रुपये पर बंद हुआ था और आज 23.02 रुपये पर खुला। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 26.25 रुपये और न्यूनतम स्तर 14.10 रुपये है। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक का शेयर गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा है। यह 0.28 परसेंट गिरावट के साथ 1441 रुपये पर है। शुरुआती कारोबार में यह 1436.30 रुपये तक गिर गया था। यस बैंक में शेयर मार्केट्स को दी जानकारी में कहा कि बैंक को आरबीआई की तरफ से पांच फरवरी को सूचना मिली है कि उसने बैंक में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के एचडीएफसी बैंक के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

इस बीच एचडीएफसी बैंक ने इंडसइंड बैंक (HDFC Bank) में 9.5 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने को लेकर आरबीआई की मंजूरी पर स्पष्टीकरण दिया है। बैंक का कहना है कि यह एचडीएफसी बैंक पर लागू नहीं होता है बल्कि यह एचडीएफसी बैंक ग्रुप से जुड़ा मामला है। इस कारण इंडसइंड बैंक के शेयरों में भी शुरुआती कारोबार में तेजी आई थी और यह 1548.90 रुपये पर पहुंच गया था। 10.30 बजे यह 1.52 परसेंट की गिरावट के साथ 1515.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। एचडीएफसी बैंक देश का सबसे बड़ा निजी बैंक है।

Exit mobile version